¡Sorpréndeme!

3 बातों से बदलो Dreams को Success में - Mahendra Dogney[MD motivation] -#JoshSuper5-Josh Talks Hindi

2020-01-30 16 Dailymotion

सपने हम सब देखते हैं, पर हम सबके सपने सच नहीं होते! ऐसा क्यों होता है? क्या कोई ऐसी चीज़ है जिससे हम हमारे Dreams को Success में बदल सकें?

Mahendra Dogney जो की MD Motivation के नाम से YouTube चैनल चलाते हैं इस Josh Talk में हमें बतायेंगे 3 ऐसी बातें जिससे उन्होंने अपने Dreams को बदला अपनी Success में।

मध्य प्रदेश के छोटे से शहर, हरदा में रहने वाले Mahendra Dogney मानते हैं कि छोटे शहर होते हैं सपने नहीं! हरदा जैसे छोटे शहर में रहते हुए भी उनके सपने छोटे नहीं थे।वह हमेशा से कुछ बड़ा करना चाहते थे पर उनके हालातों और मजबूरियों ने कभी उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया। फिर भी उन्होंने ने हार नहीं मानी और अपनी SUCCESS से सबको जवाब दिया। आज वह एक successful YouTuber और Motivational Speaker हैं।